Vedant Samachar

गर्मियों में इन चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज

Vedant Samachar
2 Min Read

वरना बढ़ सकता है डिहाइड्रेशन का खतरा

गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा बनाए रखना बेहद जरूरी होता है वरना लोग डिहाइड्रेशन की समस्या का शिकार बन सकते हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स गर्मियों के मौसम में अक्सर ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटिंग फूड आइटम्स का सेवन करने की सलाह देते हैं। आइए कुछ ऐसी खाने-पीने की चीजों के बारे में जानते हैं, जिनका गर्मियों में सेवन करना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

अदरक-लहसुन का सेवन करने से बचें

गर्मियों में अदरक और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इन दोनों चीजों की तासीर गर्म होती है। गर्मियों के मौसम में ज्यादा अदरक और लहसुन खाने की वजह से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको गर्मियों में ज्यादा चाय या फिर कॉफी भी नहीं पीनी चाहिए वरना डिहाइड्रेशन का खतरा कई गुना बढ़ सकता है।

नुकसानदायक साबित होगा रेड मीट

गर्मियों के मौसम में रेड मीट नहीं खाना चाहिए। अगर आप गर्मियों में रेड मीट का सेवन करते हैं तो आपकी गट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। गर्मियों में नॉन वेज खाने से बचना चाहिए। गर्म तासीर वाला नॉन वेज डिहाइड्रेशन समेत कई समस्याओं को आमंत्रित करने का काम कर सकता है।

किचन में रखे इन मसालों से परहेज करें

गर्मियों में गरम मसालों का सेवन करने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है। जावित्री, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी और सौंठ जैसे मसाले आपके शरीर के तापमान को बढ़ा सकते हैं। यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में इन मसालों का सेवन करने की सलाह दी जाती है लेकिन गर्मियों में इन मसालों से परहेज करने के लिए कहा जाता है।

Share This Article