मुंबई : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी बड बना हुआ है. इस फिल्म की हल्की-फुल्कि झलक सेट से देखी गई है. लेकिन, अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई भी झलक सामने नहीं आई है. लेकिन, अब लोगों का ये इंतजार भी खत्म होने को लेकर खबर आ रही थी. दरअसल, मेकर्स मुंबई में चल रहे Wave Summit 2025 के दौरान फिल्म की पहली झलक दिखाने वाले हैं, हालांकि ये आम जनता के लिए नहीं होगा.नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘रामायण’ काफी वक्त से चर्चा में है.
ये फिल्म दो पार्ट में बन रही है, जिसमें से एक पार्ट साल 2026 में तो दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होने वाला है. दोनों ही पार्ट दीवाली के मौके पर आएगी. इस फिल्म में भगवान राम के अवतार में रणबीर कपूर और माता सीता के रुप में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है, जिसे साथ में देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब सामने आएगी झलक?
हालांकि 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामायण’ के मेकर्स ने मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन सम्मेलन (WAVES) में ‘रामायण’ की पहली झलक दिखाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि ‘रामायण’ की पहली झलक 2 मई या 3 मई को दिखाई जाएगी. ये इवेंट 4 मई तक चलेगा. ये फिल्म काफी हाई बजट पर बनाया जा रहा है, जिसमें रावण के तौर पर केजीएफ एक्टर यश नजर आएंगे.
जनता के लिए नहीं होगा
‘रामायण’ की बात की जाए, तो फ़िल्म में लारा दत्ता, सनी देओल और इंदिरा कृष्णा भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में फिल्म का टीजर दिखाया जाएगा. लेकिन, ये जनता के लिए नहीं होगा, उन्हें अभी और इंतजार करने की जरूरत है. फिल्म की इतनी जबरदस्त कास्ट होने की वजह से लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, ऑडियंस के लिए फिल्म की टीजर कब आएगा, इसकी कोई भी जानकारी नहीं है.