Vedant Samachar

RAIPUR:राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी में एक लावारिस बैग मिलने से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया…

Vedant Samachar
1 Min Read

लावारिस हालत में मिला बैग, जापानी महिला का पासपोर्ट, विदेशी टिकटें देख पुलिस हैरान!

रायपुर,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक लावारिस बैग मिलने से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जब बैग खोला गया, तो उसमें एक जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा, टोक्यो से दिल्ली की एयर टिकट (20 दिसंबर 2024) और भारत के कई शहरों की फ्लाइट बोर्डिंग (flight boarding) पास मिले। इसके अलावा, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए।

वहीं इस बैग के मिलने से पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो गए हैं, यह बैग किसका है? क्या यह किसी विदेशी पर्यटक का खोया हुआ सामान है? या फिर किसी आपराधिक घटना से इसका कोई संबंध है? ऐसे कई सवालों के जवाब अब ढूंढने होंगे। फिलहाल, पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक बैग के मालिक का पता नहीं चल पाया है।

Share This Article