Vedant Samachar

फिर पर्यटकों से खिलखिलाया पहलगाम: मुंबई से पहुंचे 20 लोग, प्राकृतिक सुंदरता देख बोले- ‘यहां घर बनाना चाहते हैं

Vedant Samachar
2 Min Read

अनंतनाग,06 मई 2025। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इससे अभी तक हर तरफ आंतकियों को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। हालात ये बने कि पहलगाम समेत कश्मीर के कई खूबसूरत पर्यटक वीरान हो गए। लोग होटलों की बुकिंग कैंसिल कराने लगे। इसका असर यहां के कारोबार पर पड़ा, मगर इसी बीच हालात अब सुधरने की उम्मीद दिखने लगी है। मुंबई से 20 पर्यटकों का एक दल यहां पहुंचा है, जिन्हें देखकर कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

बच्ची को फूल देता बुजुर्ग

पहलगाम पहुंचे इन पर्यटकों ने कहा कि कई टीवी चैनलों पर पहलगाम के बारे में सुना था, लेकिन स्वयं यहां आकर जो अनुभव किया है, वह अद्वितीय है। यहां का मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें इतना पसंद आया है कि वे मन ही मन सोच रहे हैं कि क्यों न अपना घर यहीं बना लें। पर्यटकों ने एक संदेश देते हुए कहा है कि देशवासियों को जरूर इस खूबसूरत स्थान पर आना चाहिए। यहां का माहौल वास्तव में सुखद है और सुरक्षा के भी अच्छे इंतजाम हैं। डरने की जरूरत नहीं है।

पर्यटक के इंतजार में बैठा बोट चालक

पर्यटक हरसा डेकोश्टा ने कहा कि जब वे घर में कश्मीर आने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्हें यह सुनकर चिंता हुई थी कि पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस पर उन्होंने काफी विचार किया, लेकिन अंततः निष्कर्ष निकाला कि डर के आगे जीत है और उन्होंने यात्रा का निर्णय लिया। जब वे यहां आए तो उन्होंने देखा कि स्थानीय लोग बहुत अच्छे और मेहमाननवाज हैं।

Share This Article