Vedant Samachar

कोरबा में चोरी की घटना : शिक्षक के सूने मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी

Lalima Shukla
2 Min Read


कोरबा, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार) कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में एक शिक्षक के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। शिक्षक सुनील कुर्रे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने सक्ती गए हुए थे, जबकि उनके पिता रात में घर पर सोते थे और सुबह दूसरे घर में चले गए थे।

चोरों ने दोपहर के वक्त सूनेपन का फायदा उठाकर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया। चोरी गए सामानों में करीब पांच लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नगदी शामिल हैं। शाम को पिता जब घर लौटे, तब चोरी की बात पता चली।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चोरी गए सामानों की जानकारी मंगाई गई है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस की अपील:

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने स्तर पर सतर्कता बरतें और पड़ोसियों को घर पर नजर रखने के लिए कहें। अगर लोग बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को भी बताएं, ताकि संबंधित क्षेत्रों में घटनाएं रुक सकें।

कोरबा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।

Share This Article