Vedant Samachar

युवक बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था, डाल दिया तेजाब, परिजन परेशान

Vedant Samachar
2 Min Read

गोपालगंज,01 मई 2025: बिहार के गोपलगंज में बीती रात बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर तेजाब फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. आसपास के लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवक का नाम कमलेश मांझी बताया गया है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव में बारात आयी थी. इसी बारात में कमलेश मांझी ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उस पर तेजाब से हमला कर दिया गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक पर एसिड अटैक की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गोपालपुर में एसिड अटैक के मामले की जानकारी मिली है, लेकिन स्थानीय पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. घायल व्यक्ति को गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस जांच कर रही है, अभी ज्यादा जानकारी देना जल्दबाजी होगी.

Share This Article