Vedant Samachar

BREAKING NEWS:थार एसयूवी अलकनंदा नदी में गिरी, 5 की मौत, महिला ने मलबे पर चढ़कर मांगी मदद…

Vedant Samachar
2 Min Read

टिहरी,12 अप्रैल 2025। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। चमोली के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रही एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस दिल दहलाने वाली घटना में पति-पत्नी और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि हादसे के तुरंत बाद नदी के बीच कार के मलबे पर एक महिला को मदद के लिए चीखते-पुकारते देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर देवप्रयाग थाना पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। एसएचओ महिपाल सिंह रावत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने महिला को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, अन्य पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका और उनके शव नदी से बरामद किए गए।

बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे यह हादसा टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में श्रीनगर के बगवान के पास हुआ। एसयूवी के ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण यह गाड़ी सड़क से फिसलकर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। नदी के तेज बहाव और दुर्गम इलाके ने बचाव कार्य को और चुनौतीपूर्ण बना दिया।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। नदी के बीच से शवों को निकालने के लिए विशेष प्रयास किए गए। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी में सड़क की स्थिति और वाहन की गति को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Share This Article