Vedant Samachar

KORBA: चूहामार दवा खाकर महिला ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से जूझ रही थी

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 11 अप्रैल (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में एक महिला ने चूहामार दवा खाकर आत्महत्या कर ली। डबरीपारा में रहने वाली सविता बरेठ आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इससे परेशान होकर सविता ने 1 अप्रैल को जहरीली दवाई खाकर अपनी जान दे दी।

घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है। सविता ने 4 साल पहले अपने भाई को उसकी शादी के लिए 30 हजार रुपए उधार दिए थे। अब परिवार को पैसों की जरूरत थी। सविता लगातार भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन भाई ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

घटना के बाद उसे तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति रामू बरेठ ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। इसी वजह से सविता भाई से पैसे मांग रही थी। लेकिन वह कई दिनों से टाल रहा था।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खजूर के मुताबिक, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article