रीवा,27अप्रैल 2025। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सामान थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समदरिया बिल्डिंग की छत से एक युवती ने छलांग लगा दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को उस समय हुई जब युवती ने अचानक समदरिया बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सामान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को तत्काल संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। सामान थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच के दौरान समदरिया बिल्डिंग की छत से युवती का बैग बरामद किया है।
पुलिस इस बैग के आधार पर मृतक युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती रीवा की रहने वाली थी या कहीं और से आई थी। इसके अलावा, छलांग लगाने के पीछे की वजह भी जांच का विषय बनी हुई है। सामान थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस आसपास के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही, समदरिया बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।