रायपुर,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । रायपुर के गुढ़ियारी और खमतराई थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात चोर जागेश उर्फ जग्गू चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोपहिया वाहन से रेकी कर 6 सूने मकानों को निशाना बनाया था। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, 8 गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, खाने का तेल, 900 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सहित कुल 5.5 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
बता दें कि चोरी की एक घटना की शिकायत तामेश्वर साहू ने गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को वह कबीरधाम में पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, नकदी, एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर और दस्तावेज चुरा लिए। इस शिकायत पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 192/25 दर्ज किया गया। इसके अलावा, खमतराई थाने में भी आरोपी के खिलाफ 5 चोरी के मामले दर्ज हैं।
इसके बाद एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से जागेश उर्फ जग्गू चौहान पर संदेह गहराया, जो खमतराई का निवासी है और 2019 में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। टीम ने जागेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने गुढ़ियारी और खमतराई में 6 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।
उसने बताया कि वह एक्टिवा से घूमकर सूने मकानों की रेकी करता था और फिर ताला तोड़कर चोरी करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद माल को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ गुढ़ियारी में 1 और खमतराई में 5 अपराधों के तहत कार्रवाई शुरू की। आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान (22) गोवर्धन नगर, खमतराई का रहने वाला है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।