ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक बड़ी जंगकेसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़ – अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे दमदार किरदार में आएँगे नजर

मुंबई, 05 अप्रैल 2025: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म की कहानी का मुख्य बिंदु अक्षय कुमार हैं, जो सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। सी. शंकरन नायर एक निडर और सच्चाई के लिए लड़ने वाले वकील थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। अनन्या पांडे, दिलरीत गिल के रूप में नजर आएंगी, जो एक युवा और उग्र व्यक्तिव वाली महिला हैं। दिलरीत जलियांवाला बाग में हुए अत्याचारों से गहराई से प्रभावित होकर सर सी शंकरन नायर का साथ देती हैं। आर. माधवन नेविल मैकिनली की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक सम्मानित वकील हैं और सर सी. शंकरन नायर की सच की इस कठिन लड़ाई में उनके विरोध में खड़े होते हैं। ट्रेलर में उनके किरदारों की झलक देखने को मिलती है, जो इस न्याय और सच्चाई की संघर्षपूर्ण लड़ाई को और भी गहराई प्रदान करती है।


ट्रेलर की शुरुआत से ही दर्शकों को एक डरावने माहौल का अनुभव होता है। बंदूक की गोलियों की आवाजें गूंजती हैं, लोगों की चीखें सुनाई देती हैं और तनाव चरम पर होता है। जलियांवाला बाग की त्रासदी को फिल्म में बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है, जो लंबे समय तक याद रहेगी।


इस ट्रेलर को इसकी रियलिस्टिक व दमदार कहानी और शानदार अभिनय खास बनाते हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। यह ट्रेलर इतना प्रभावशाली अनुभव देता है कि इसकी छाप लंबे समय तक मन में बनी रहती है। केसरी चैप्टर 2 पुष्पा पलट और रघु पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है।
फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने बनाया है। फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है, जबकि हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा प्रोड्यूस की गई है। मरिज्के डीसूज़ा, सोमेन मिश्रा और वेदांत बाली ने को-प्रोड्यूस किया है। करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने इसे लिखा है।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।


https://bit.ly/KesariChapter2_Trailer