Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान..रायपुर में शेड गिरा, कई कार दबी : सिमगा का पूरा टोल प्लाजा तहस-नहस; 50-60KM की रफ्तार से चल रही हवा

Vedant samachar
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में गर्मी के सीजन में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी चली। करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे हैं।

देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इसमें कई कार भी नीचे दब गई हैं। रेस्क्यू काम किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया गया। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौके पर पहुंचे। भास्कर से बातचीत में कहा कि, क्वालिटी और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है। कुदरती कहर के आगे क्या कर सकते हैं? आंधी-बारिश के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देखिए रायपुर में आंधी-तूफान का असर

हवा इतनी तेज थी कि देवेंद्र नगर में टीन शेड गिर गया और नीचे कई कार दब गई।

हवा इतनी तेज थी कि देवेंद्र नगर में टीन शेड गिर गया और नीचे कई कार दब गई।

शेड को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।

शेड को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।

सिविल लाइन में एक निजी स्कूल के सामने पेड़ गिर गया जिससे बाउंड्री वॉल टूट गई।

सिविल लाइन में एक निजी स्कूल के सामने पेड़ गिर गया जिससे बाउंड्री वॉल टूट गई।

देर शाम रायपुर में 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली।

देर शाम रायपुर में 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली।

मौसम बदलने से देर शाम ही अंधेरा छा गया, सड़क में रखे बैरिकेडिंग भी तेज हवा से गिरे।

मौसम बदलने से देर शाम ही अंधेरा छा गया, सड़क में रखे बैरिकेडिंग भी तेज हवा से गिरे।

तेज आंधी तूफान से अवंति विहार में पेड़ गिरा।

तेज आंधी तूफान से अवंति विहार में पेड़ गिरा।

कोटा कॉलोनी में एक जगह बिजली खंभा ही गिरने लगा।

कोटा कॉलोनी में एक जगह बिजली खंभा ही गिरने लगा।

Share This Article