Vedant Samachar

‘Kesari Veer’ में दिखेगा Sunil Shetty का दमदार अवतार… बलिदान और विरासत की अमर गाथा पर आधारित है मूवी

Lalima Shukla
2 Min Read
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर

मुंबई । बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने एक्शन अवतार में लौट रहे हैं, लेकिन इस बार एक ऐतिहासिक योद्धा के रूप में। उनकी आने वाली फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ न केवल एक भव्य पीरियड ड्रामा है, बल्कि भारतीय इतिहास के गौरवशाली और वीरतापूर्ण अध्याय को जीवंत करने की कोशिश भी है।

फिल्म में सुनील शेट्टी एक निडर योद्धा ‘वेगड़ा जी’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ता है। हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में उनका लुक रौंगटे खड़े कर देने वाला है—हाथ में खून से लथपथ कुल्हाड़ी, चेहरे पर युद्ध की आग और पीछे मैदान में गूंजता युद्ध का माहौल, जिसमें सोमनाथ मंदिर की गरिमा दमक रही है।

इस फिल्म की खास बात है इसकी बेहतरीन स्टारकास्ट। जहां सूरज पंचोली एक युवा राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के रूप में उभरते नायक के रोल में दिखाई देंगे, वहीं विवेक ओबेरॉय शक्तिशाली खलनायक ‘ज़फ़र’ की भूमिका में रोमांच पैदा करेंगे। पहली बार पर्दे पर नजर आ रहीं आकांक्षा शर्मा सूरज के किरदार के साथ एक गहरी भावनात्मक लय जोड़ती हैं, जो फिल्म की कहानी को और अधिक दिल से जोड़ती है। निर्देशक और निर्माता कानू चौहान की यह पेशकश, चौहान स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के सहयोग से, भारतीय इतिहास की उस गाथा को सामने लाती है, जिसे फिल्मों में कम ही छुआ गया है।

‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि है उन असंख्य वीरों को जिन्होंने अपनी मातृभूमि और आस्था की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी। यह ऐतिहासिक युद्धगाथा 16 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी—एक ऐसा अनुभव जो दर्शकों को रोमांच, भावना और गर्व से भर देगा।

Share This Article