Vedant Samachar

बेटे ने शराबी पिता को उतारा था मौत के घाट, हाथापाई के दौरान एक गोली लगने के बाद बेटे ने दाग दी और दो गोली, ऐसे खुला राज…

Vedant samachar
2 Min Read

डबरा (ग्वालियर)। बीते एक मई को गोली मारकर आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बेटे ने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी और घटना को आत्महत्या का स्वरूप दे दिया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार बेटे की तलाश में जुटी है।

दरअसल बड़ी अकबई गांव में एक मई को प्राण सिंह बघेल उर्फ बंटी की आत्महत्या मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में प्राण सिंह की हत्या उसके ही बेटे लवकुश बघेल ने बंदूक से तीन गोलियां मारकर की थी। जांच में खुलासा हुआ कि प्राण सिंह शराब का आदी था और घटना वाले दिन भी शराब पीकर घर आया था। गली गलौज करते हुए पत्नी मीना के साथ मारपीट की। जब बेटे लवकुश ने विरोध किया तो घर में रखी लाइसेंसी बंदूक उठा ली। बेटे ने बंदूक छुड़ाने का प्रयास किया तो गोली चल गई और प्राण सिंह के सीने में लगी। मामले को छिपाने के लिए दूसरी और तीसरी गोली भी प्राण सिंह को बेटे लवकुश ने मारी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मिलकर घटना को छिपाने आत्महत्या की झूठी कहानी बना दी थी।

आत्महत्या करने वाला सिर्फ एक गोली मार सकता है

थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपने आप को एक गोली मार सकता है लेकिन मृतक प्राण सिंह को तीन गोलियां लगी थी। मामले में जब लगातार जांच पड़ताल की और मृतक की पत्नी से सख्ती पूछताछ शक्ति की मामले का खुलासा हो गया। आरोपी बेटा फरार है घटना में प्रयुक्त बंदूक को जब्त कर लिया है।

Share This Article