मुंबई,07मार्च 2025: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा और यह सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में 7.51 अंकों की मामूली गिरावट देखी गई और यह 74,332.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,552.50 पर पहुंचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार दो दिनों की तेजी के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह एक समय 246.34 अंक उछलकर 74,586.43 के उच्च स्तर तक गया, लेकिन अंत में यह नीचे आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी ने दिन के दौरान 89 अंकों की बढ़त हासिल की और 22,633.80 के स्तर को छुआ, हालांकि दिन के अंत में यह मामूली लाभ के साथ 22,552.50 पर ठहर गया। बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक संकेतों का असर इस सपाट प्रदर्शन के पीछे रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सप्ताह के आखिरी दिन मिले-जुले रुझानों के साथ कारोबार को समाप्त किया, जिससे बाजार की आगे की दिशा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।