‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा सेट पर बुरी तरह से घायल, फिर भी नहीं रुकीं, करती रहीं शूटिंग

मुंबई : ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला के साथ एक हादसा हो गया. ये तब हुआ जब वो एक कुकिंग सीन शूट कर रही थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने मीडिया के बातचीत के दौरान ये बताया कि सारी सिचुएशन अब सही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है हमेशा ही लोगों का पसंदीदा टेलीविजन शो रहा है. फिल्म के शुरू होने के बाद से अब तक शो के कैरेक्टर और उसकी कहानियों में कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं. हालांकि, कहानी में लीप का बदलाव होने के बाद भी लोगों के दिलों में इस शो के लिए अभी भी काफी खास जगह बनी हुई है. अभी के किरदारों की बात की जाए, तो समृद्धि शुक्ल भी शो का हिस्सा हैं, जो कि अभिरा के किरदार में नजर आ रही हैं. हाल ही में शो की शूटिंग के दौरान समृद्धि एक हादसे का शिकार हो गईं.

हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर ये हादसा खाना बनाने के एक सीन के दौरान हुआ. दरअसल, अभिरा अरमान की पसंदीदा डिश बना रही थी, इसी दौरान डीप फ्राई करते हुए गर्म तेल उनके हाथ पर चला आया. सीन के दौरान अभिरा पहली मुलाकात एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए कचौड़ी बनाती है, जिसे उसे गर्म तेल में डीप फ्राई करना होता है. इसी कुकिंग सीन के दौरान गलती से तेल उनके हाथों पर आ गया, जिससे वो जल गईं.

माथे पर भी गया था गर्म तेल

हालांकि, इतना होने के बावजूद एक्ट्रेस ने शूटिंग नहीं रोकी और शूट पूरा किया. हाथ के साथ ही उनके माथे पर भी तेल की कुछ बूंद आ गई थी. लेकिन, अब एक्ट्रेस बिल्कुल सही हैं. समृद्धि ने इंडिया फोरम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मेरे हाथ पर थोड़ा गर्म तेल गिर गया क्योंकि मुझे डीप फ्राई करने का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है. मुझे लगता है कि मैं एक चांदी के चम्मच वाली बच्ची हूं, क्योंकि मेरे पैरेंट्स ने मुझे कभी ज्यादा काम नहीं करने दिया, लेकिन अब सब कुछ सेफ है.

समृद्धि को पसंद कर रह लोग

अभिरा और अरमान की बात की जाए, तो ये दोनों शो के चौथे जनरेशन की कहानी दिखा रहे हैं. हर बार की तरह इस जोड़ी को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. शो में अभिरा के पति अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं. सीरियल की कहानी की बात की जाए, तो अभी अभिरा और अरमान अपने घर से अलग रह रहे हैं. हर जेनरेशन की लीड एक्ट्रेस की तरह समृद्धि को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. समृद्धि के अलावा इस शो में हिना खान, शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ लीड रोल में थीं.