Vedant Samachar

इस SUV का राज अभी बरकरार: 48% मार्केट शेयर के साथ बिक्री में लगातार नंबर-1…

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई ,16 मार्च 2025: भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज (4.4 से 4.7 मीटर) एसयूवी की मांग हमेशा बनी रहती है। फरवरी 2025 में हुई बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने एक बार फिर इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल की।महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान कुल 13,618 यूनिट की बिक्री की। हालांकि, पिछले साल फरवरी 2024 की तुलना में इसकी बिक्री में 9.52% की गिरावट दर्ज की गई, जब यह आंकड़ा 15,051 यूनिट था।

बिक्री सूची में दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 रही, जिसने 7,468 यूनिट की बिक्री की। तीसरे स्थान पर महिंद्रा XEV 9e रही, जिसने 2,205 यूनिट बेचीं। चौथे नंबर पर टाटा सफारी रही, जिसने 1,562 यूनिट की बिक्री की। पांचवें स्थान पर टाटा हैरियर रही, जिसने 1,376 यूनिट बेचीं। हुंडई अल्काजार ने 1,264 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर कब्जा किया। एमजी हेक्टर ने 515 यूनिट की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही। जीप कंपास ने 120 यूनिट की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर कब्जा किया। हुंडई टक्सन ने 73 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही। वहीं, फॉक्सवैगन टिगुआन ने सिर्फ 2 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।

इस तरह, महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक बार फिर अपनी बाजार में मजबूत पकड़ बनाए रखी, हालांकि बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई। अन्य मॉडल्स ने भी अपनी-अपनी जगह बनाई, लेकिन स्कॉर्पियो ने इस सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम रखा।

Share This Article