Vedant Samachar

दूसरी बार मां बनीं यूट्यूबर Khushi Choudhary, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

Vedant samachar
2 Min Read

मशहूर यूट्यूबर खुशी चौधरी और विवेक चौधरी के घर नन्हा मेहमान आ गया है. इस कपल ने दूसरी बार बेबी का वेलकम किया है और यह खुशखबरी खुद कपल ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

बता दें कि खुशी चौधरी और विवेक चौधरी ने अपने न्यूबोर्न बेबी की पहली झलक भी इस पोस्ट में शेयर किया है. सोशल मीडिया और यूट्यूब इस कपल की रील्स भी इंटरनेट पर आग की तरह फैलती हैं. विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में खुशी बिस्तर पर लेटी हैं और उनके बगल में बेबी लेटा हुआ है. विवेक भी साइड से खुशी को हग करके लेटे हुए हैं.

खुशी चौधरी और विवेक चौधरी ने नन्हे मेहमान की पहली तस्वीर तो शेयर किया है, लेकिन अपने बेबी का जेंडर रिवील नहीं किया है. हालांकि कपल का पहले से एक बेटा है, अपने भाई-बहन के आने से बेहद खुश है. कपल ने अस्पताल से खूब सारी फोटोज और वीडियोज भी शेयर की हैं.

तलाक की उड़ी थीं अफवाह

बता दें कि साल 2024 में खुशी चौधरी और विवेक चौधरी की तलाक की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि अगस्त, 2024 में कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है.

Share This Article