Vedant Samachar

सुशासन तिहार में ग्राम कुड़केल के हितग्राहियों को मिली द्वितीय ऋण पुस्तिका, सुशासन में संवाद से हो रहा समाधान

Vedant Samachar
2 Min Read

अंबिकापुर ,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित सुशासन तिहार नागरिकों के समाधान का माध्यम बन रहा है। विकासखंड बतौली के ग्राम कुड़केल में किसानों द्वारा द्वितीय ऋण पुस्तिका की मांग को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्र हितग्राहियों को ऋण पुस्तिकाएं वितरित की।

 सुशासन तिहार अंतर्गत हुमेश्वर, द्रोण कुमार, झनक राम, शिवनाथ को द्वितीय ऋण पुस्तिका में प्रदाय की गई, जिस पर हितग्राही झनक राम ने बताया कि हमने सुशासन तिहार में अपनी समस्या रखी थी, हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी समाधान मिलेगा। कुछ ही दिनों में ऋण पुस्तिका हाथ में मिल गई, जिससे हमें आगे की सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करता हूँ। वहीं कृषक शिवनाथ ने द्वितीय ऋण पुस्तिका प्राप्त होने पर बताया कि अब तक हम बिना ऋण पुस्तिका के कई योजनाओं से वंचित रह गए थे। अब हमारे पास दस्तावेज हैं और हम आगे किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकेंगे। यह बदलाव हमारे जीवन में बड़ा असर लाएगा। कृषक हुमेश्वर ने कहा कि, पहले कई बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़े थे, लेकिन इस बार सुशासन तिहार में सीधे प्रशासन से संवाद करने का मौका मिला और समाधान भी हुआ।” इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

‘संवाद से समाधान तक’ की थीम पर आधारित सुशासन तिहार न केवल मांग और शिकायतों के समाधान का माध्यम बन रहा है, बल्कि आमजनों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास को भी सशक्त कर रहा है।

Share This Article