Vedant Samachar

रिक्शे वाले ने निरहुआ की हालत कर दी खराब, 4 घंटे नहीं छोड़ा, आम्रपाली दुबे का मजाक पड़ा था भारी

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी दिनेश लाल यादव यानी ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. फिल्मों में भी इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है और रियल लाइफ में भी इनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. आम्रपाली भी दिनेश लाल के साथ मजाक-मस्ती करने से बाज नहीं आती हैं. एक बार उन्होंने दिनेश लाल के साथ ऐसा मजाक किया था, जिसमें एक्टर बुरी तरह से फंस गए थे.

‘द कपिल शर्मा शो’ में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी और दिनेश लाल यादव जैसी भोजपुरी स्टार की टोली पहुंची थी. यहां दिनेश लाल ने बताया कि कैसे उन्हें आम्रपाली के मजाक ने रिक्शेवाले के बीच फंसा दिया था.

आम्रपाली दुबे का मजाक पड़ा था भारी
शो के दौरान दिनेश लाल यादव ने अपनी लाइफ के यादगार किस्सों का जिक्र किया. इसमें उन्होंने बताया कि आम्रपाली का मजाक इतना भारी पड़ा कि पूरे 4 घंटे रिक्शेवाला अपने साथ घुमाता रहा और वो कुछ नहीं कर पाए. दिनेश लाल ने कहा था, ‘एक बार मैं और आम्रपाली कोई फिल्म देखने गए थे. तो हमने अपना मुंह मास्क से कवर किया हुआ था, जिससे कोई हमें पहचान न पाए. जिस रिक्शे से हम घर आ रहे थे उसका ड्राइवर बार-बार हमें देख रहा था और पूछने लगा कि क्या हम लोग फिल्मों में काम करते हैं?’

‘हमने उसको बोला कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है. फिर आम्रपाली का घर आ गया और वो जैसे ही नीचे उतरीं तो एकदम जोर से चिल्लाईं ऐ निरहुआ…बस फिर क्या था वो रिक्शेवाला मुझे पहचान गया और मैं फंस गया. उसने मुझे 4 घंटे तक अपने साथ रिक्शे में घुमाया और कुछ खास लोगों से मिलवाया. जब मैं घर आया तब मेरे सांस में सांस आई और मैंने सोचा कि आम्रपाली का एक मजाक आज बहुत भारी पड़ गया.’

दिनेश लाल ने क्यों नहीं तोड़ा रिक्शेवाले का दिल?
कपिल शर्मा ने दिनेश लाल से पूछा कि आप रिक्शेवाले को मना भी कर सकते थे कि आपको नहीं घूमना या नहीं जाना उनके साथ. इसपर दिनेश लाल ने कहा, ‘वो मेरा फैन था, उसकी आंखों में मेरे लिए सम्मान देख पा रहा था मैं, तो कैसे उसे मना करके दिल तोड़ देता. वो बहुत खुश था और मुझसे बोल रहा था कि निरहुआ सर जी आपने मेरी लाइफ बना दी, ये दिन मैं कभी नहीं भूलुंगा. उसकी खुशी देखकर मुझे भी बहुत खुशी हुई.’

Share This Article