Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी शुरू….

Vedant Samachar
2 Min Read

कांकेर,21 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी शुरू हो गई है। जवान रातभर जंगल में तैनात रहने के बाद अब अपने बेस कैंप की ओर लौट रहे हैं। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव भी जवान अपने साथ ला रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद तेज कर दी गई थी। बीजापुर में हुई मुठभेड़ के बाद भी जवान नक्सलियों के शव लेकर लौटे थे। कांकेर में हुई इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, दोपहर तक मारे गए नक्सलियों के शव कांकेर लाए जा सकते हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है, ताकि और कोई नक्सली छिपा हो तो उसे भी पकड़ने की कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा….

अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और ऑपरेशन जारी रहेगा।

Share This Article