बिलासपुर में रामनवमी पर भव्य आयोजन,व्यंकटेश मंदिर से शाम 4 बजे निकलेगी शोभायात्रा, 500 किलो फूलों से सजी झांकियां,

बिलासपुर ,06अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर में राम नवमी के अवसर पर शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा व्यंकटेश मंदिर सिम्स चौक से शुरू होगी। शोभायात्रा में सबसे आगे संकटमोचन हनुमान की विशालकाय प्रतिमा रहेगी।

व्यंकटेश मंदिर के महंत डॉ. कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य ने बताया कि शोभायात्रा की झांकियों को 500 किलो फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर 21 प्रमुख चौराहों पर रूट डायवर्जन किया गया है।

पिछले 60 साल से हो रहा आयोजन

सदर बाजार स्थित 100 साल पुराने व्यंकटेश मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन पिछले 60 साल से हो रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान श्रीराम का 52 साल पुराना आसन भव्य तरीके से सजाया गया है। कार्यकर्ताओं ने रातभर जागकर झांकियों की तैयारी पूरी की है।

कार्यक्रम की रूपरेखा के मुताबिक, सुबह भगवान की आरती के बाद 9 बजे से भजन सेवा होगी। दोपहर 12 बजे भगवान के जन्मलग्न पर महाआरती की जाएगी। इसके बाद भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम 4 बजे शोभायात्रा व्यंकटेश मंदिर से निकलकर सिम्स तिराहा, डीपी कॉलेज, शांति नगर और सत्यम चौक से होते हुए आगे बढ़ेगी।

वीरांगनाएं करेंगी शौर्य प्रदर्शन

शोभायात्रा में मुख्यत: झांकी भगवान श्रीरामचंद्र माता सीता और चारों भैया के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे। साथ ही राम लक्ष्मण की यज्ञ रक्षा करते हुए झांकी,गोस्वामी तुलसीदास, अयोध्या के रामलला, नवदुर्गा की झांकी को शामिल किया गया है।

शोभायात्रा के दौरान वीरांगनाओं द्वारा झांकियों के सम्मुख शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं बैंड बाजे के साथ पारंपरिक कर्मा, ददरिया, सुआ, रावत नाच दल अपनी का कला का प्रदर्शन करेंगे।

जानिए किन चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है

रामनवमी पर्व के मद्देनजर कई सड़कों पर डायवर्सन प्वाइंट बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने सरल, सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन के लिए नागरिकों से इसका अनुसरण करने का आग्रह किया है। ट्रैफिक डायवर्सन प्वाइंट इस प्रकार हैं

  1. रिवर व्यू रोड सिम्स के पीछे नीम पेड़ चौक
  2. देवकीनंदन चौक
  3. कोतवाली चौक
  4. वाल्मिकी चौक
  5. खपरगंज चौक
  6. ज्वाली पुल चौक
  7. गांधी चौक
  8. जगमल चौक
  9. दयालबंद चौक
  10. शिव टॉकिज चौक
  11. पुराना बस स्टैण्ड
  12. सीएमडी चौक
  13. अग्रसेन चौक
  14. सत्यम चौक
  15. अम्बेडकर चौक
  16. ईदगाह चौक
  17. राघवेन्द्र राव तिराहा
  18. मंगला चौक
  19. नर्मदा नगर चौक
  20. सेफर्ड स्कूल तिराहा
  21. मिनोचा कॉलोनी चौक