Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी, 8 अप्रैल आखिरी तारीख

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार) I शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दी गई है। अब आठ अप्रैल तक आवेदन सकते हैं। इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। 2025-26 सत्र में लगभग 92,500 आवेदन मिल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर के 6,732 स्कूल में प्रवेश दिए जाएंगे। इस सत्र 51,893 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे।

18 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूल में एडमिशन –

  • शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए केजी-वन और कक्षा पहली में प्रवेश के लिए कार्रवाई जारी है। 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी मिले दस्तावेजों की जांच करेंगे। लॉटरी से सीटों का आवंटन एक और दो मई को किया जाएगा।
  • इसके बाद पांच से 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चलेगी। द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन दो जून से 16 जून तक किया जाएगा।
  • फिर छात्र पंजीयन (आवेदन) 20 जून से 30 जून तक होगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से आठ जुलाई तक होगा। लॉटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई को होगा। स्कूल में दाखिला प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।
Share This Article