धमतरी, 10 अप्रैल ।जिले के 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल में 10 अप्रैल से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। सत्र 2025 – 26 के लिए जिले में कुल 2784 सीट प्रवेश के लिए रिक्त है।
जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल में 10 अप्रैल से पांच मई तक आनलाइन और आफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में छह से 10 मई तक लाटरी के माध्यम से सीट आवंटित किया जाएगा। वहीं प्रवेश की अन्य कार्यवाही 11 से 15 मई के बीच होगी।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार कक्षा पहली से 12 वीं तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में 165, गोकुलपुर में 91, कंडेल में 613, आमदी में 665 नगरी में 19, भैंसमुंडी में 258, कुरूद में 165, चर्रा में 254, भखारा में 296 और कुकरेल में 258 सहित कुल 2784 सीट रिक्त है, जिसमें प्रवेश दिया जाएगा।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बठेना, कंडेल, नगरी और कुरूद में इस सत्र से एलकेजी कक्षा में प्रवेश नहीं होगा। पिछले सत्रों में डीएमएफ मद से एलकेजी की कक्षाएं आत्मानंद स्कूलों में संचालित हो रही थी। एलकेजी में लाटरी पद्धति से प्रवेश की प्रक्रिया होती थी।एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए आवेदन कर सकेगा। कोराना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्राओं की संख्या पर्याप्त नहीं मिलने पर छात्रों से सीट भरी जाएगी। सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए गए हैं।