कूनो,28अप्रैल 2025 । कूनो नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक और खुशी की खबर आई है। यहां मादा चीता नीरवा ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इसके साथ ही पार्क में चीतों की कुल संख्या अब 29 हो गई है। यह उपलब्धि भारत में चीता पुनर्वास योजना की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी देशों से लाए गए चीतों के प्राकृतिक वातावरण में सफल प्रजनन वन विभाग और विशेषज्ञों की लगातार मेहनत का नतीजा है। हाल ही में पार्क से दो चीतों को मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य शिफ्ट किया गया था, जिससे कूनो में चीतों की संख्या घटकर 24 रह गई थी। अब नीरवा के पांच नन्हे शावकों के जन्म से यह आंकड़ा फिर बढ़ गया है।
शावकों की स्थिति:
पार्क प्रबंधन ने बताया कि सभी नवजात शावक स्वस्थ हैं और उनकी विशेष निगरानी की जा रही है। मेडिकल टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
मुख्यमंत्री का संदेश:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए लिखा, “कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नए मेहमानों का स्वागत है। नीरवा द्वारा पांच शावकों को जन्म देना चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की भी सराहना की और कूनो की टीम तथा विशेषज्ञों को बधाई दी।
भारत में चीतों की वापसी की यह प्रक्रिया वैश्विक स्तर पर भी एक मिसाल बनती जा रही है।