नई दिल्ली ,26 अप्रैल 2025 :एमए. चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक के नाम से जाना जाता है, हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का गढ़ रहा है. यहां CSK की जीत को लगभग तय माना जाता था, लेकिन आईपीएल 2025 में यही मैदान उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वह अपना जादू नहीं दिखा पाए. उनकी कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदली और उसे लगातार बड़ी हारों का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार के साथ ही CSK पर चार बड़े दाग लग चुके हैं.
चेपॉक में CSK पर लगे चार बड़े दाग
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में 5 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 1 में जीत मिली, जबकि 4 में बुरी तरह हार हुई. इन चारों हारों में CSK को ऐसे झटके लगे, जो शायद ही कभी भुलाए जा सकें.
17 साल बाद RCB के हाथों हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेपॉक में 17 साल बाद CSK को हराकर इतिहास रच दिया.
15 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स का वर्चस्व दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 15 साल बाद चेपॉक में CSK को हराकर एक और बड़ा झटका दिया.
चेपॉक का सबसे छोटा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ CSK की टीम महज 103 रनों पर सिमट गई, जो इस मैदान पर उनका सबसे छोटा स्कोर बन गया.
पहली बार SRH के हाथों हार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहली बार चेपॉक में CSK को हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
ये चारों हार CSK के लिए ऐसे दाग हैं, जो शायद कभी नहीं मिटेंगे.
चेपॉक में ये जख्म भी मिले
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स एक ही सीजन में अपने घर पर लगातार 4 मुकाबले हार गई है. इसके साथ ही उसने एक सीजन में चेपॉक पर सबसे ज्यादा हार के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले 2008 के सीजन में चेन्नई ने अपने घर पर खेले 7 में से 4 मुकाबले गंवाए थे. फिर 2012 में उसने यहां 10 मैच खेले, जिसमें 4 में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार सीएसके अपने होमग्राउंड पर 5 में से 4 मैच गंवा दिए हैं.
धोनी का टी20 का अनोखा अभिशाप
दूसरी ओर एमएस धोनी के लिए भी टी20 में एक अनोखी हार का सिलसिला बरकरार है. दरअसल, धोनी को टी20 के हर 100वें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 2011 में उन्हें अपने 100वें टी20 में हार मिली थी. फिर 2015 में उन्हें 200वें टी20 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2015 में उन्होंने 300वां टी20 मैच खेला, जिसमें वो हार गए थे. अब उन्होंने अपना 400वां टी20 मैच भी गंवा दिया है.