Vedant Samachar

बाजार चढ़ा, लुढ़क गया सोना…10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई,08 अप्रैल 2025: अमेरिकी टैरिफ मार झेलने के बाद आज शेयर बाजार ने अपनी चाल बदल ली. सेंसेक्स सोमवार को 1,000 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, सोने की कीमतों में गिरावट आई है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 650 रुपये की गिरावट के साथ 89,730 रुपये पर कारोबार कर है. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें कितनी हैं.

गुड रिटर्न्स के मुताबिक, देश में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड के दाम कल जहां 90,380 रुपये था. वह आज 89,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 650 रुपये गिरकर 89,880 रुपये पर आ गई हैं. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 650 रुपये की गिरावट के साथ 89,730 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

लखनऊ और बेंगलुरु में सोने के दाम
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सोने की कीमतों में भी गिरावट आई है. राजधानी में आज आप सस्ते दाम में गोल्ड खरीद सकते हैं. यहां पर 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 89,880 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बेंगलुरु में 10 ग्राम 24 कैरट गोल्ड आज 650 रुपये की गिरावट के साथ 89,730 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

MCX पर सोने के भाव
ऐसा मार्केट का सेंटीमेंट माना जाता है कि जब-जब शेयर बाजार ऊपर जाता है. तब-तब सोने के दाम कम होते हैं. ऐसा करेंट रेट पर दिख भी रहा है. लेकिन फ्यूचर मार्कट यानी MCX पर सोने की कीमतों में तेजी आई है. 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट वाला 10 ग्राम गोल्ड आज 686 रुपये की तेजी के साथ 87614 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 5 मई 2025 को एक्सपायर होने वाले सिल्वर का भाव 758.00 रुपये की तेजी के साथ 89006 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Share This Article