Vedant Samachar

लोकायुक्त ने अधिकारी को 13 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस

Lalima Shukla
1 Min Read

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी वो घूस लेने के बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के देपालपुर से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को 13,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. देपालपुर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी माता प्रसाद गौड़ ने स्कूल संचालक से विद्यालय की मान्यता में समय वृद्धि के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के बाद 18,000 की मांग की. जबकि 5,000 पहले ही ले चुका था.

मंगलवार को लोकायुक्त ने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को ट्रैप किया और 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Share This Article