Vedant Samachar

ब्रेकिंग: IG-SP की ट्रांसफ़र की अटकलों के बीच गृह विभाग की बैठक आज, मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद आ सकती है लिस्ट…

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,09 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री आज गृह विभाग की बैठक ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों के तबादलों की लग रही अटकलों के बीच गृह विभाग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

चर्चा इस बात को लेकर भी है कि मुख्यमंत्री की बैठक के बाद कई जिलों के एसपी की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ आईजी को भी बदला जा सकता है, जबकि डबल प्रभार में चल रहे आईजी को कोई एक जिम्मेदारी दी जा सकती है।


जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद करीब 1 बजे से मुख्यमंत्री गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे, 2 बजे तक यह बैठक चलने वाली है। हालांकि मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है जहां वह कई शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, तो वहीं संगठन के संगठन की बैठक में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Share This Article