Vedant Samachar

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं विश्लेषण करने वाली ज्वाइंट टीम एक्शन मोड पर, सभी ब्लैक स्पॉट सहित दुर्घटना जन्य स्पॉट की पहचान कर सुरक्षा ऑडिट करते हुए की जा रही समाधान कारक सुरक्षात्मक उपाय

Vedant samachar
6 Min Read

.

बिलासपुर, 28 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कठोर एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है एवं वाहन चालकों के लिए निरंतर यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने हेतु अपील किया जा रहा है फिर भी नागरिकों के द्वारा वाहन चलाते समय यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालन के दौरान स्वयं जोखिम ली जाती है और इनोसेंट अन्य वाहन चालको के लिए जोखिम का कारण बनते है।

उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सभी मार्गों में सड़क दुर्घटनाएं होने वाले पॉइंट्स का ग्राउंड लेवल पर निरीक्षण कर एक्सीडेंट के वास्तविक कारण एवं उसके प्रभाव का आकलन करते हुए समाधान एवं सुधारात्मक उपाय बताने हेतु जॉइंट टीम टीम का गठन किया गया है। जिस टीम में यातायात, पुलिस, नेशनल हाईवे, एन एच आई, ग्रामीण सड़क, पी डव्लू डी, फॉरेस्ट विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि सहित अन्य विभागों को भी सम्मिलित किया गया है।


आज उक्त टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में जिले के 6 अलग-अलग ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया जहां पर पिछले 3 वर्षों में 500 मीटर के दायरे में 5 या 5 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानकर उसके विस्तृत समाधान कारक व सुधारात्मक प्रतिवेदन प्रेषित करने आज पूरे टीम सहित अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो एवं क्षेत्रीय संबंधित विभागों के राजपत्रित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर रियल ग्राउंड पर बुलाकर अत्यंत सूक्ष्मता और बारीकी के साथ मुआयना कर उसके सुधारात्मक उपाय बिंदुवार प्रतिवेदन के रूप में वरिष्ठ कार्यालय भेजे जाने तैयार की गई है।

विदित हो कि जिले में वर्तमान में 6 ब्लैक स्पॉट है जिसमें जांजगीर रोड मस्तूरी ब्लाक में मस्तूरी तिराहा, भदौरा मोड, कोरबा रोड में सेंदरी चौक तथा जाली मोड, बिलासपुर बलौदा कोरबा मार्ग में पंथी एवं जांजी मोड ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित है जहां पर पिछले तीन वर्षों में पांच से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है और जन हानि हुई है अतः उक्त सभी ब्लैक स्पॉट में जाकर पूरे संयुक्त टीम के माध्यम से गांव वालों एवं आसपास की जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ सूक्ष्म एवं बारीकी से अवलोकन की जा रही है साथ ही क्षेत्र के यातायात मितान को नियमित रूप से ब्लैक स्पॉट पर निगरानी रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर आकस्मिक सुधार हेतु सूचना प्रेषित करने भी निर्देशित किया गया है।
उक्त संयुक्त टीम के माध्यम से ब्लैक स्पॉट में नेशनल हाईवे एवं कनेक्टिंग ग्रामीण सड़कों में कई जगह रंबल स्ट्रिप, रेलिंग, डिवाइडर में बने हुए ओपनिंग की क्लोजिंग, सड़क मार्ग के किनारे विजिबिलिटी खत्म करने वाले पेड़ एवं बिजली के पोल तथा अनधिकृत रूप से अतिक्रमण करते हुए शासकीय भूमि पर बने हुए होटल, ढाबा, पान एवं अन्य ठेला आदि को अतिक्रमण मुक्त करने एवं नेशनल हाईवे में अनऑथराइज्ड तरीके से बिना पार्किंग के ढाबा चलाने वाले संचालकों, नेशनल हाईवे के किनारे संचालित पेट्रोल पंप द्वारा वाहनों के समुचित आवागमन एवं पार्किंग हेतु निर्देशिका बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर कोन आदि लगाए जाने सुझाव एवं निर्देश प्रदान की गई है।

कई जगह पर नेशनल हाईवे के मध्य बने डिवाइडर से क्रॉस करके वाहन सवार व्यक्ति वाहन खड़ी करके आसपास के होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप आदि सामने से आ रही वाहनों को बिना ध्यान दिए क्रास करते है ऐसी जगह पर नेशनल हाइवे के नियमानुसार एवं सुरक्षा नार्म्स के अनुसार नेशनल हाईवे के मध्य डिवाइडर में रेलिंग लगाने हेतु सुझाव दी गई है। नेशनल हाईवे के क्रॉसिंग प्रमुख मार्गो, तिराहे या चौराहे वाली हाईवे में आकर मिलने वाले अन्य सड़कों में 50-100 मीटर के अंतराल में रंबल स्ट्रीप लगाते हुए मल्टीपल ब्रेकर एवं मुख्य मार्ग में क्रॉसिंग के पहले मल्टीपल ब्रेकर लगाए जाने सुझाव दिया गया।

साथ ही यातायात पुलिस के माध्यम से सभी संबंधित विभाग को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है एवं सुधारात्मक कार्यों के पूर्णता के बावजूद भी एक निश्चित समय अंतराल पर उक्त संयुक्त टीम लगातार ऐसे ब्लैक स्पॉट की निमित्त मॉनिटरिंग करेंगे इस हेतु भी एस एस पी महोदय के द्वारा सभी विभाग के नोडल अधिकारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश किया गया है।

आज संयुक्त टीम के द्वारा सघन अवलोकन करते हुए सभी ब्लैक स्पॉट पर जो जो सुधारात्मक कार्य किए जाने हैं उस संबंध में संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने डिपार्टमेंट से संबंधित कार्यों की बिंदुवार लिस्ट बनाई गई है जिसके आधार पर उक्त डेंजरस जोन वाले स्थान पर शीघ्र कार्य की जाएगी।

आज के अवलोकन एवं निरीक्षण संयुक्त टीम में जिला यातायात पुलिस सहित एन एच आई एवं नेशनल हाईवे के भोपाल से आई हुई एवं स्थानीय अधिकारियों की टीम, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, संबंधित थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नगरीकगण उपस्थित थे।

Share This Article