नई दिल्ली,26 मार्च 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत से आगाज किया. रोमांचक मुकाबले में इस टीम ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया. हालांकि इस मैच के दौरान एक हादसा भी हुआ जिसे देख सभी के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गईं. दरअसल मार्कस स्टोइनिस, जिन्हें ‘द हल्क’ के नाम से भी जाना जाता है, वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटरों में से एक हैं. PBKS की तरफ से 15 गेंदों में 20 रन बनाने के दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज की एक गेंद को डीप मिड-विकेट पर जोरदार पुल शॉट मारा. ये शॉट इतना तेज था कि वो स्टेडियम में चल रही एक महिला सुरक्षाकर्मी को जा लगा, जो मैच की ओर ध्यान नहीं दे रही थी. गेंद उनके दाएं पैर पर लगी, जिससे वो थोड़ी देर के लिए घायल हो गईं. हालांकि, जल्द ही उन्हें मेडिकल सहायता मिली और वो ठीक हो गईं, लेकिन उस जगह उनका पांव सूज गया.
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी, PBKS का शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (PBKS कप्तान) ने 42 गेंदों में 97 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. प्रियांश आर्या (47) और शशांक सिंह (44)* ने भी अच्छा सहयोग दिया. PBKS ने 20 ओवर में 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. GT की ओर से स्कोर का शानदार पीछा हुआ लेकिन उसे जीत नहीं मिली. साई सुदर्शन (58) और जोस बटलर (53) ने अर्धशतक जड़े. शुभमन गिल (39) और शर्फेन रदरफोर्ड (35)* ने भी तेज पारी खेली. GT ने 20 ओवर में 232/5 बनाए, लेकिन मैच 11 रनों से हार गया.
श्रेयस अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की कप्तानी में पहले ही मैच में अपनी धाक जमा दी. उनकी 97 रनों की नाबाद पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पंजाब किंग्स ने इस सीजन का पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की है. अगर उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट इसी तरह प्रदर्शन करती रही, तो वो प्लेऑफ़ के लिए मजबूत दावेदार बन सकते हैं.