सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ की धूम के बीच गेयटी गैलेक्सी ने जेम एंड ग्लैमर थिएटर्स को किया फिर से शुरू!
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है, और मुंबई के आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी थिएटर में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। सलमान को दमदार अवतार में देखने के लिए फैंस दीवाने हो रहे हैं, और थिएटर में हर शो हाउसफुल जा रहा है। दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए गेयटी गैलेक्सी ने न सिर्फ शोज़ के नंबर्स बढ़ा दिए हैं, बल्कि लंबे समय से बंद पड़े जेम एंड ग्लैमर सेक्शन को भी फिर से खोल दिया है।
जेम एंड ग्लैमर के फिर से शुरू हुए शो ये साफ दिखा रहे हैं कि ‘सिकंदर’ की दीवानगी कितनी जबरदस्त है और सलमान खान की स्टारपावर का जलवा बरकरार है। गेयटी गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स के ये दोनों सिनेमा हॉल अब ‘सिकंदर’ दिखा रहे हैं, क्योंकि सलमान के एक्शन अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। फिल्म की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और सलमान की तगड़ी फैन फॉलोइंग ने थिएटर में ऐसा माहौल बना दिया है, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। हर शो हाउसफुल जा रहा है, सीटियां-तालियां गूंज रही हैं, और सलमान का क्रेज पहले से भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
‘सिकंदर’ का क्रेज सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभर के मल्टीप्लेक्सेस में भी फिल्म की लोकप्रियता के चलते शोज़ की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस एक बड़ा हाइलाइट बन चुकी है, क्योंकि ‘सिकंदर’ लगातार दर्शकों को खींच रही है। यह साफ दिखा रहा है कि सलमान खान की अपील आज भी उतनी ही मजबूत है, और उनके फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।
‘सिकंदर’ का जलवा रुकने का नाम नहीं ले रहा, और ये साफ दिख रहा है कि सलमान खान का स्टारडम अपने सबसे ऊंचे मुकाम पर है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में पहले से कहीं ज्यादा खींच रहा है।