राजिम,05 मई 2025(वेदांत समाचार)। गरियाबंद जिले के राजिम में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि हादसे में बुजुर्ग का पैर कटकर अलग हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला नगर पंचायत फिंगेश्वर का है।