नई दिल्ली ,25 अप्रैल 2025 :जैसे क्रिकेट में फर्स्ट इंनिंग और सेकंड इनिंग होती है. वैसे ही कहते हैं कि जिंदगी की पिच पर भी सेकंड इनिंग शादी के बाद शुरू होती है. मगर उस खिलाड़ी का क्या जो अपनी लाइफ की इस सेकंड इनिंग के शुरू होने के बाद धर्मसंकट में है. जिसका दिल कुछ और कह रहा है और दिमाग कुछ और. हम बात कर रहे हैं शादी के बाद अपने पहले आईपीएल सीजन का लुत्फ उठा रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की. हैदराबाद की सिंधु शादी के बाद बेंगलुरु की बहू बन गई हैं. और, इसी के चलते गहरे धर्मसंकट में हैं.
पीवी सिंधु का धर्मसंकट!
दरअसल, IPL में हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों शहरों की टीमें खेलती हैं. और, यही पीवी सिंधु की समस्या की जड़ है. शादी के बाद उनके सामने बड़ा सवाल है कि किसे सपोर्ट करें. जब तक शादी नहीं हुई थी तब तक तो वो बड़े मजे से सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करती दिखती थीं. लेकिन, शादी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके उस एकतरफा सपोर्ट के आड़े आ गया है.
दिल में RCB, दिमाग में SRH
24 अप्रैल को पीवी सिंधु अपने पति के साथ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचीं. उन्होंने स्टेडियम से RCB का फ्लैग लिए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की. लेकिन साथ ही अपने मन की बात भी कह दी.
पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी, लेकिन दिल कहता है नया शहर, नई टीम, ई साला कप नामदे.
पीवी सिंधु के दिमाग पर दिल हावी!
साफ है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार के दिमाग में ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद रचा बसा है. लेकिन, अब जब ब्याह कर नए शहर बेंगलुरु में सेटल हुई हैं तो दिल वहां की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने की इजाजत दे रहा है. दिमाग पर पीवी सिंधु का दिल IPL 2025 में हावी दिख रहा है, शायद इसीलिए कैप्शन में उन्होंने ये भी लिखा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपको अपना लकी चार्म मिल चुका है.
IPL 2025 में SRH और RCB के प्रदर्शन में बड़ा फर्क
IPL 2025 में पीवी सिंधु के मायके और ससुराल की टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का फर्क है. उनकी मायके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद करो या मरो के सिचुएशन में है, जिसके लिए हरेक मुकाबला जीतना जरूरी है. वहीं ससुराल की टीम RCB जीत के रथ पर सवार है. और, प्लेऑफ की दौड़ में अगली कतार में है.