यह कहानी है जमीनी विवाद की. जहां देवर ने भाभी को मार डाला और खेत में गाड़ दिया, जिसमें पिता ने भी साथ दिया. पुलिस ने SDM की परमिशन के बाद मृतिका के शव को बाहर निकाल लिया है. जबकि पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना नौरोजाबाद थाना (MP) क्षेत्र के सिमरिया गांव की है. जहां जमीनी विवाद में देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. फिरअपने पिता की सहायता से शव को घर से दूर ले जाकर खेत में गाड़ दिया. खूनी खेल का पर्दाफाश तब हुआ, जब गड्ढे को जंगली जानवरों ने खोद दिया और मृतिका का हाथ बाहर आ गया. जिस देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
22 अप्रैल से थी लापता
इस मामले में मामले में पाली SDOP शिवचरण बोहित ने बताया कि मृतिका मीना सिंह के भाई पुरुषोत्तम ने नौरोजाबाद थाने में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया 22 अप्रैल से मीणा सिंह का कोई पता नहीं चल पा रहा है. 10-15 साल पहले बहन की शादी सिमरिया गांव में हुई थी. कुछ साल पहले पति की मौत हो गई. मीना सिंह का देवर चिंतामणि, ससुर रामविशाल सिंह और देवरानी मधु सिंह के साथ मकान और जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
आरोपी की पत्नी फरार
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सिंहपुर के पास खेत में दफन एक लाश मिली है. शव की पहचान पुरुषोत्तम ने बहन मीणा सिंह के रूप में किया. पुलिस की मानें तो 22 अप्रैल को जमीन और मकान को लेकर मीणा सिंह का देवर चिंतामणि, ससुर रामविशाल सिंह और देवरानी मधु सिंह से विवाद हो गया था, जिसके बाद देवर ने मीणा के सिर पर डंडे से वार कर मार डाला और शव को पिता की मदद से खेत में गाड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवरानी फरार है. पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई है.