Vedant Samachar

कोरबा में नवरात्रि पर निकली भव्य शोभायात्रा : छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक की झलक, राउत नाचा और डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा में नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कोसाबाड़ी से शुरू होकर टीपी नगर तक निकली इस यात्रा में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।

शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आए। सीतामढ़ी गोमाता चौक से हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई दूसरी शोभायात्रा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

सांस्कृतिक झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

केरल, पंजाब, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। छत्तीसगढ़िया राउत नाच ने भी लोगों का ध्यान खींचा। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह शरबत और पानी की व्यवस्था की।

शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने जाम की स्थिति को संभाला। सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया। पूरे शहर में भक्तिमय माहौल का नजारा देखने को मिला।

Share This Article