Vedant Samachar

नौकरी का सुनहरा मौका : कलेक्ट्रेट में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सब कुछ…

Lalima Shukla
2 Min Read

मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, कलेक्टर ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पन्ना जिले के कार्यालय तहसील/अनुविभाग एवं जिला स्तर पर सृजित कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 21 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप 12वीं पास हैं और डीसीए/पीजीडीसीए या सीपीसीटी जैसे कोर्स कर चुके हैं, तो आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख तीन अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

पद

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

कुल पोस्ट

  • सामान्य – 02
  • एससी – 02
  • एसटी – 01
  • कुल – 05

योग्यता

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही डीसीए/पीजीडीसीए का सर्टिफिकेट होना चाहिए। सीपीसीटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु की गणना – 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए 200 प्लस 18% GST
  • आरक्षित वर्ग के लिए 200 प्लस 18% GST

चयन

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी। CPCT परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

वेतन

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,700 रुपये वेतन मिलेगा।

Share This Article