Vedant Samachar

जिस फिल्म ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, उसमें खून-खराबा देखकर रोने लगीं एक्टर की पत्नी

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई :एक्टर उन्नी मुकुंदन की फिल्म ‘मार्को’ में खूब खून-खराबा दिखाया गया. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस भी किया. अब एक तेलुगु एक्टर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में इतना वायलेंस था कि देखकर उसकी पत्नी रोने लगी थी.

साल 2024 के आखिर में ‘मार्को’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्टर उन्नी मुकुंदन लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में काफी वायलेंस दिखाया गया, जिसकी वजह से इस फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. तेलुगु एक्टर किरण अब्बावरम भी अपनी पत्नी के साथ ये फिल्म देखने गए थे. हालांकि वो पूरी फिल्म देख नहीं पाए थे.

किरण अब्बावरम ने बताया कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग बीच में ही छोड़कर चले गए थे. उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी के साथ ‘मार्को’ देखने गया था. हम सेकेंड हाफ में बाहर आ गए, क्योंकि हम उसमें दिखागए गए वायलेंस को सहन नहीं कर पा रहे थे. वो (पत्नी) प्रेग्नेंट थीं. वो काफी असहज महसूस कर रही थीं. प्री-क्लाइमैक्स से बहुत पहले हम थिएटर से निकल गए थे.”

बजट से चार गुना ज्यादा पैसे छापे

‘मार्को’ एक मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया गया. इस पिक्चर को मोस्ट वायलेंट मलयालम फिल्म भी कहा गया. फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला था. यही वजह है कि थिएटर में इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर हो गई. सैकनिल्क के अनुसार 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 102.55 करोड़ रुपये की कमाई की.

वायलेंस पर क्या बोले उन्नी मुकुंदन?

उन्नी मुकुंदन से जब फिल्म में दिखाए गए वायलेंस को लेकर सवाल हुआ था तो उन्होंने कहा था कि अभी हमारे समाज में जितनी हिंसा है, ‘मार्को’ ने उसका 10 प्रतिशत भी नहीं दिखाया है. हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिशन (CBFC) ने फिल्म में दिखाए गए हिंसा की वजह से इस फिल्म के टीवी प्रीमियर पर रोक लगा दी. थिएटर में मिली जबरदस्त सफलता के बाद इस पिक्चर को ओटीटी पर भी रिलीज किया किया गया. ये फिल्म ओटीटी ऐप सोनी लिव पर मौजूद है.

Share This Article