कार्तिक आर्यन ने जिस फिल्म के लिए करण जौहर से मिलाया हाथ, उसकी रिलीज डेट आ गई

मुंबई : कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अपनी सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं, जिसे अनुराग बसु डायरेक्टर कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘आशिकी 3’ की जगह कुछ और होने की उम्मीद है. इसी बीच अब कार्तिक की एक और फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है.

हम कार्तिक आर्यन की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. कार्तिक और करण ने ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में अनाउंस की थी. अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.

कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म?
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म साल 2026 में वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले से इस डेट पर कोई दूसरी फिल्म रिलीज होने को तय नहीं है. ऐसे में कार्तिक ने अगले साल वेलेंटाइन डे को अपने नाम करने की तैयारी कर ली है.

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर के साथ-साथ अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस रहे हैं. अब इस फिल्म में कार्तिक के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी, इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

‘आशिकी 3’ कब रिलीज होगी?
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से पहले कार्तिक आर्यन इसी साल दिवाली के मौके पर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी में हैं. ‘आशिकी 3’ दिवाली पर ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को भले ही ‘आशिकी 3’ कहा जा रहा है, लेकिन इसके नाम को लेकर अभी पेंच फंस रहा है, क्योंकि ‘आशिकी’ टाइटल का राइट मुकेश भट्ट के पास है, लेकिन फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले फिल्म को दोनों साथ में मिलकर बनाने वाले थे, लेकिन अब भूषण कुमार अकेले इस फिल्म को बना रहे हैं. टाइटल कॉपीराइट भूषण कुमार के पास न होने की वजह से मामला फंस रहा है.