कोरबा, 07 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा सोनगुढ़ा पंचायत में सामुदायिक भवन एवं बेलाकछार में कल्वर्ट पुल का निर्माण किया गया है। आयोजित उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक राजेश कुमार उपस्थित थे। सोनगुढ़ा एवं बेलाकछार में आयोजित समारोह में अनेक स्थानीय जन प्रतिनिधि, बालको के अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। लखन लाल देवांगन ने सामुदायिक निर्माण कार्य के लिए बालको प्रबंधन को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालको के सामुदायिक विकास की सराहना करते हुए औद्योगिक विकास की रूपरेखा पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरबा में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये एल्यूमिनियम पार्क बनाने का निर्णय लिया है। जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जल्द ही बहुप्रतीक्षित एल्यूमिनियम पार्क की नींव रखी जाएगी। इससे कोरबा जिले के औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार तथा छोटे उद्योगों के अवसर उपलब्ध होंगे।
अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि पार्क को बालको के समीप स्थापित किया जाएगा जिससे उद्योग को आसानी से हॉट मेटल प्राप्त हो सके। इससे जिले में छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एल्यूमिनियम पार्क क्षेत्रीय विकास के साथ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसके निर्माण से एल्युमीनीयम से तैयार होने वाले कई प्रकार के उत्पाद कोरबा में ही बन सकेंगे।
उद्घाटन समारोह में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा में बालको निरंतर योगदान दे रहा है। एल्यूमिनियम पार्क से कोरबा के छोटे उद्यमियों द्वारा पंखें बर्तन, तार और ऑटोमोबाइल पार्ट सहित अन्य एल्यूमिनियम वस्तुओं के उत्पादन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से एल्यूमिनियम पार्क बनने पर स्थानीय और बाहरी उद्योगपति कोरबा में लघु उद्योग लगाने के लिए रूचि लेंगे जिससे औद्योगिक विकास के साथ रोजगार एवं राजस्व में वृद्धि होगी।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने एल्यूमीनियम पार्क के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही कोरबा जिले में पार्क की स्थापना की जाएगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एल्यूमिनियम कारखाना बालको कोरबा में स्थित है। यहां से सालाना 5 लाख 75 हजार टन एल्यूमिनियम की सिल्ली बनती है। वर्तमान में बालको बड़ी-बड़ी कंपनियों से प्राप्त ऑर्डर के अनुसार तार, इंसुलेटर सहित अन्य उत्पाद बनाती है जबकि डाउन स्ट्रीम के उद्योगों को इंगट (सिल्ली) दिया जाता है। एल्यूमिनियम पार्क बनने से बालको पार्क में स्थापित डाउन स्ट्रीम के उद्योगों को सीधे हॉट मेटल की आपूर्ति करेगा।