झुमरीतिलैया,08मार्च 2025: झुमरीतिलैया में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा। तिलैया थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर रामगढ़ से झुमरीतिलैया जा रही एक हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा तब हुआ जब एक कार ने हाईवा को ओवरटेक करने की कोशिश की।
कार को बचाने के प्रयास में हाईवा असंतुलित होकर रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। हाईवा का अगला हिस्सा ब्रिज से नीचे लटक गया। चालक संजय पटेल ने किसी तरह केबिन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
रेलिंग का हिस्सा ट्रैक पर गिरा
जानकारी के मुताबिक यूपी की रजिस्टर्ड हाईवा रामगढ़ से झुमरीतिलैया की एक निजी फैक्ट्री में कोयले का डस्ट लोड करने जा रही थी। हादसे में पूल की रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर जा गिरा। सौभाग्य से ओएचई तार सुरक्षित रहा, वरना रेल परिचालन प्रभावित हो सकता था।

तिलैया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल भेजा। एनएच 20 पर लगे जाम को हटाने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया। पुलिस क्रेन की मदद से हाईवा को हटाने का प्रयास कर रही है।