छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, घर के आंगन में काम कर रही थी

मनेंद्रगढ़, 21 मार्च। मनेंद्रगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। चैनपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 में यह हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह मनमती (50) अपने घर के आंगन में काम कर रही थी, तभी अचानक तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।

घटना के समय सुबह साढ़े 10 बजे दो बच्चे भी आंगन में खेल रहे थे। बिजली की चपेट में आने से मनमती की मौके पर ही मौत हो गई। आंगन में खेल रहे दोनों बच्चे सौभाग्य से बच गए। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। गुरुवार को बलरामपुर के गणेशमोड़ में भी बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। मौसम विभाग ने बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बिजली और बारिश की संभावना जताई है।