Vedant Samachar

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कैंसर पीड़िता महिला की मौत, हाईकोर्ट ने रेलवे की लापरवाही पर जताया सख्त ऐतराज

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर, 20 मार्च (वेदांत समाचार)। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने रेलवे की लापरवाही पर सख्त ऐतराज जताया है। महिला को स्टेशन पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

महिला बुढ़ार एमपी निवासी थी और वह अपने परिजनों के साथ ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में रायपुर से बिलासपुर आ रही थी। उसे बिलासपुर में ट्रेन बदल कर बुढ़ार जाना था, लेकिन बिलासपुर स्टेशन पर एंबुलेंस की व्यवस्था न होने के कारण उसकी मौत हो गई।

कोर्ट ने रेलवे की लापरवाही पर सख्त ऐतराज जताते हुए पूछा कि जब एंबुलेंस नहीं मिली, तो रेलवे ने व्यवस्था क्यों नहीं की? महिला को रेलवे अस्पताल क्यों नहीं भेजा गया? कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र पर जवाब मांगा है।

Share This Article