Vedant Samachar

पूर्वांचल विकास समिति होली मिलन के मुख्य अतिथि मंत्री लखन देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत,न प बकिंमोगरा अध्यक्ष सोनी झा होगी

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,08अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) l पूर्वांचल विकास समिति केंद्रीय अध्यक्ष राम आश्रय पांडे ने बताया कि पूर्वांचल विकास समिति कोरबा के नवनिर्मित भवन स्थान:-भवानी मंदिर दर्री रोड कोरबा का लोकार्पण 11 अप्रैल 2025 संध्या 6:30 बजे छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग व वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन तथा अति विशिष्ट अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका बाकी मोगरा के अध्यक्ष सोनी झा के हाथों लोकार्पण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैl


कार्यक्रम में समाज द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत व नगर पालिका बाकी मोगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा व सामाजिक कार्यकर्ता ,पूर्वांचल विकास समिति के प्रवक्ता विनोद सिन्हा को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगाl कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 6:00 से प्रारंभ होकर देर रात तक होली मिलन के पश्चात लोक गायन चैता का आनंद श्रोताओं द्वारा लिया जाएगाl


इस अवसर पर जिले के सभी पूर्वांचल विकास समिति इकाई अध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम में समाज के संरक्षण गण, अध्यक्ष ,महासचिव सहित सभी केंद्रीय कार्यकारिण व समाज के सभी सक्रिय सदस्य व आम नागरिक शामिल होंगेl कार्यक्रम में सामाजक की ओर से सुरुचि भोज का आयोजन किया गया हैl


उक्त आशय की जानकारी प्रवक्ता विनोद सिन्हा ने दी l

Share This Article