Vedant Samachar

इंदामारा में मातृ मृत्यु के कारणों की जांच की गई

Vedant Samachar
2 Min Read

मातृ मृत्यु के संभावित कारणों को कम कर मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए दिए गए निर्देश

राजनांदगांव ,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार के नेतृत्व में जिला एवं विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम इंदामारा में मातृ मृत्यु के कारणों की जांच की गई, ताकि मातृ मृत्यु के संभावित कारणों को कम कर मातृ मृत्यु में कमी लायी जा सके।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम इंदामारा में मातृ मृत्यु की घटना सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिवारजनों से मिलकर इस संबंध में जानकारी ली। परिवारजनों ने बताया कि श्रीमती गंगेश्वरी साहू एपेक्स अस्पताल राजनांदगांव में नर्सिंग का कार्य करती थी। वहीं उनका गर्भावस्था से संबंधित जांच भी कराया जा रहा था। गर्भावस्था के दौरान सभी प्रकार की जांच समय पर हुई एवं हीमोग्लोबीन भी अच्छा था। 7 अप्रैल को छाती में दर्द की समस्या के कारण निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात् इन्हें एम्स हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया। एम्स हॉस्पिटल में 8 अप्रैल 2025 को सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा 1.5 किलो की बच्ची का जन्म हुआ। कम वजन होने के कारण बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया। प्रसव पश्चात माता के शरीर में अंदरूनी समस्या होने के कारण आईसीयू में भर्ती कर डायलिसिस एवं रक्ताधान भी किया गया, किंतु 13 अप्रैल को महिला की मृत्यु हो गई। टीम में जिला सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, बीईटीओ श्रीमती अमृता जैन, ग्रामीण चिकित्सा सहायक आनंद बंसोड, सुपरवाइजर, एएनएम एवं आर.एच.ओ. उपस्थित शामिल थे।

Share This Article