Vedant Samachar

बगोदर में खड़ी बस से पिकअप की टक्कर:आसनसोल से मछली ले कर आ रहा था पिकअप, चालक की मौत, बस मालिक हुआ घायल

Vedant Samachar
3 Min Read

गिरिडीह,28अप्रैल 2025 : गिरिडीह जिले के बगोदर जीटी रोड स्थित औरा के समीप एक खड़े बस में उसी दिशा से आ रही तेज रफ्तार मछली लदा पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान मछ्ली लदा वैन के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस मालिक शमशेर अंसारी भी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बगोदर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन एवं शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई।

आसनसोल से मछली लाद कर रहा था पिकअप

घटना को लेकर बताया जाता है कि जीटी रोड स्थित औरा के समीप कादरी नामक बस खराब हो गया था। बस मालिक शमशेर अंसारी बस की जांच कर रहा था कि तभी अचानक आसनसोल से मछली लोड कर सरिया जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वेन ने पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दिया।

घटना में पिकअप वैन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की दर्दनाक मौत हो गई तो वही बस मालिक शमशेर अंसारी भी इसके चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस

इधर दुर्घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच किसी व्यक्ति के द्वारा घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप से चालक के शव को किसी तरह बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल बस मालिक को बगोदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक प्राथमिक उपचार के उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

सरिया का रहने वाला था पिकअप चालक

पिकअप वाहन चालक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के मोकामा निवासी 40 वर्षीय वजीर अंसारी के रूप में हुई है। वह सरिया में मछली आपूर्ति करने वाले व्यक्ति के लिए काम किया करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं पूर्व विधायक विनोद सिंह भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिए।

Share This Article