नई दिल्ली 01मई 2025 :पाकिस्तान, जिसे तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री कहा जाता है, उसका घमंड अब धीरे-धीरे टूट रहा है. उसकी रफ्तार पर अब ब्रेक लग रहा है. जिसके दम पर वो कूदता था, उसकी गेंदबाजी की वही धार और रफ्तार पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL में 150 KMPH भी नहीं पहुंचती दिखी. सवाल है क्या पाकिस्तान में अब 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज नहीं हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि PSL तो वो जगह है, जहां सिर्फ चंद नाम नहीं बल्कि पाकिस्तान के कोने-कोने के गेंदबाज खेलते हैं. और, जब ऐसा है तो फिर स्पीड कहां गायब है?
पाकिस्तानी पेसर की सबसे तेज स्पीड 149.75 KMPH
पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे तेज गेंद की स्पीड 149.75 KMPH आंकी गई है, जिसे फवाद अली नाम के गेंदबाज ने फेंका है. मतलब लीग का आधा से ज्यादा सफर तय हो चुका है, फिर भी 150 KMPH की स्पीड पहुंच से दूर ही है.
कोई नहीं 150 KMPH फेंकने वाला
PSL 10 में आकिफ जावेद दूसरे सबसे तेज गेंद फेंकने वाले रहे हैं. उन्होंने 147.71 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली है. 147.48 KPH की रफ्तार के साथ हारिस राऊफ तीसरे नंबर पर हैं. अली राजा ने 146.51 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली है. वहीं PSL के मौजूदा सीजन की 5वीं तेज स्पीड मोहम्मद वसीम जूनियर की है, जिन्होंने 145.9 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी है.
PSL ने खोली पाकिस्तान की पोल
साफ है कि PSL 10 में पाकिस्तानी गेंदबाजों की गुम होती रफ्तार की असलियत का पता चलता दिख रहा है. फिलहाल, जो हालात हैं उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वहां 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों का सच में अभाव है. ये वही पाकिस्तान और PSL के गेंदबाज हैं, जिनकी तुलना IPL खेल रहे गेंदबाजों से की जाती है. लेकिन, अगर आईपीएल के तराजू में उन्हें तौला जाए तो कहीं ठहरते नहीं दिखते.
कहां IPL और कहां PSL?
IPL 2025 में अभी तक सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 153.2 KMPH की फेंकी है. भारतीय गेंदबाजों में बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने 150.6 KMPH की गेंद डालकर पाकिस्तानियों को पछाड़ रखा है. PSL अपनी तुलना IPL से करता है. लेकिन, IPL 2025 में अभी तक 9 बार 150 KMPH की रफ्तार का आंकड़ा पार हो चुका है. जबकि PSL 10 में 150 KMPH की रफ्तार अभी भी सपना है.