Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: फंदे पर झूलती मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, 2 दिन पहले घर से निकला था युवक; युवती की शिनाख्त नहीं

Vedant Samachar
2 Min Read

सूरजपुर,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। जिले में प्रेमी-प्रेमिका का शव एक ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला। बृज नगर का रहने वाला छोटू सिंह (20) 26 अप्रैल को अपने घर से निकला था लेकिन लौटा नहीं, जिसके शव को गांव वालों ने पहचान लिया वहीं युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

घाघी कोन्हा जंगल में दोनों ने एक ही चुन्नी से बने फंदे में फांसी लगाई है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी चौकी इलाके का है। सोमवार सुबह दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। दोनों ने किस कारण साथ मरने का फैसला किया इस की जांच की जा रही है।

पेड़ में लटकती मिली प्रेमी प्रेमिका की लाश

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस के मुताबिक शवों की स्थिति से आत्महत्या का मामला लग रहा है। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल पुलिस प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या और अन्य एंगल से जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

युवती की पहचान की कोशिश

युवती कौन थी, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। न तो गांव में कोई उसे पहचानता है, न ही आस-पास के इलाकों में उसकी कोई जानकारी मिली है।

लटोरी पुलिस चौकी प्रभारी अजय गुप्ता ने बताया कि आसपास के थाना व चौकी क्षेत्रों में शव मिलने की जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल कर पहचान की कोशिश की जा रही है। युवक के परिजन भी युवती की शिनाख्त नहीं कर सके हैं।

Share This Article