कोरबा, 14 अप्रैल (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 14 अप्रैल को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में सविंधान के निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | बाबा साहब के जयंती समारोह का शुभारम्भ एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के मुखिया श्री दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा के पदाधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित हुए, एवं सभी श्रमसंघ पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक, सांस्कृतिक एवं बिभिन्न प्रकार के किये गए सकारात्मक कार्यो के विषय में प्रकाश डाले| श्री दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बाबा साहब न हमारे संविधान के मुख्य शिल्पकार थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और दलित वर्ग के सशक्तिकरण के प्रतीक भी थे।
अंबेडकर जी को रक्षा सलाहकार कमिटी में रखा गया और कानून मंत्री के लिए चुने गए। वह आजाद भारत के पहले कानून मंत्री भी थे। बाबा साहेब को अपने महान कार्यों के चलते 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उनका यह कथन बहुत प्रसिद्ध है “जो अपने अधिकारों से वंचित है, वह समाज से भी वंचित हो जाता है।” कार्यक्रम का मंच सञ्चालन भुवनेश्वर कश्यप एवं स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के. पी. सिंह, अमला अधिकारी(मा.सं.) के द्वारा किया गया| इस समारोह सफल आयोजन मे समन्वयक अश्विनी शुक्ला एवं के. एस. ठाकुर, प्रबंधक(मा.सं.) की अहम् भूमिका रहा।