वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ और ‘शी’ में दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं अदिति पोहनकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी के दो चौंकाने वाले हादसों का खुलासा किया. पहली घटना उनके स्कूल के दिनों में हुई, जबकि दूसरी घटना मुंबई लोकल ट्रेन में हुई, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया. अदिति ने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थीं, तब लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास लेडीज कंपार्टमेंट में एक स्कूली छात्र ने उनके साथ गलत हरकत की. ट्रेन के स्टेशन से निकलते ही उस लड़के ने अचानक उन्हें गलत तरीके से छू लिया, जिससे वह शॉक में चली गईं. घटना दोपहर 11:30 या 12 बजे की थी.
इस घटना के बाद वह अगले स्टेशन पर उतरीं और पुलिस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन वहां भी उन्हें असंवेदनशील प्रतिक्रिया मिली. पुलिस ने कहा, “अरे ठीक है, ज्यादा कुछ हुआ क्या?” जब अदिति ने आरोपी की पहचान की, तब भी पुलिस ने उनके आरोपों पर सवाल उठाया. बाद में, एक महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी से पूछताछ की, लेकिन उसने इनकार कर दिया. हालांकि, जब अदिति ने कड़ा रुख अपनाया और उसे डराया, तब उसने अपनी गलती कबूल की.
अदिति पोहनकर की यह आपबीती महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘Mandala Murders’ में नजर आएंगी.